ऐसी दो अभिक्रियाएं दीजिए जिनसे फ़ीनॉल की अम्लीय प्रकृति प्रदर्शित होती हो, फ़ीनाल की अम्लता की तुलना एथेनॉल से कीजिए।
Answers
ऐसी दो अभिक्रिया दिया गया है जिनसे फेनल की अम्लीय प्रकृति प्रदर्शित होती हो और फ़ीनाल की अम्लता की तुलना एथेनॉल से किया गया है-
• फेनोल सोडियाम के साथ अभिक्रिया करता है और सोडियम फेनोक्सिड और H_2 उत्पन्न करता है
a . 2c_6H_5OH + Na = 2C_6H_5ONa+ H_2
• फेनोल NaOH के साथ अभिक्रिया करके सोडियम फेनोकसाइड और जल उत्पन्न करता है
b . C_6H_5OH + NaOH = C_6H_5ONa + H_2O
• फेनोल का अम्लता एथेनॉल से ज्यादा है कारण फेनोल के OH समूह से H के अपसारण होने पर फेनोल अनुनाद के वजह से सुस्थित हो जाता है। लेकिन एथेनॉल मे अनुनाद गठन नहीं बनता।
Answer:
(i) सोडियम से अभिक्रिया (Reaction with sodium)–
फीनॉल सक्रिय धातुओं; जैसे–सोडियम से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन मुक्त करता है।
(ii) NaOH से अभिक्रिया (Reaction with NaOH) –
फीनॉल NaOH में घुलकर सोडियम फीनॉक्साइड तथा जल बनाता है। एथेनॉल की तुलना में फीनॉल अधिक अम्लीय होता है