Chemistry, asked by aaddiittyyaacho6558, 11 months ago

ऐसी दो अभिक्रियाएं दीजिए जिनसे फ़ीनॉल की अम्लीय प्रकृति प्रदर्शित होती हो, फ़ीनाल की अम्लता की तुलना एथेनॉल से कीजिए।

Answers

Answered by Dhruv4886
3

ऐसी दो अभिक्रिया दिया गया है जिनसे फेनल की अम्लीय प्रकृति प्रदर्शित होती हो  और फ़ीनाल की अम्लता की तुलना एथेनॉल से किया गया है-

• फेनोल सोडियाम के साथ अभिक्रिया करता है और सोडियम फेनोक्सिड और H_2 उत्पन्न करता है

       a .  2c_6H_5OH + Na = 2C_6H_5ONa+ H_2  

• फेनोल NaOH के साथ अभिक्रिया करके सोडियम फेनोकसाइड और जल उत्पन्न करता है

       b .   C_6H_5OH +  NaOH =  C_6H_5ONa + H_2O

• फेनोल का अम्लता एथेनॉल से ज्यादा है कारण  फेनोल के OH  समूह से H के अपसारण होने पर फेनोल अनुनाद के वजह से सुस्थित हो जाता है। लेकिन  एथेनॉल मे अनुनाद गठन नहीं बनता।

Answered by sahilvisth
0

Answer:

(i) सोडियम से अभिक्रिया (Reaction with sodium)–

फीनॉल सक्रिय धातुओं; जैसे–सोडियम से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन मुक्त करता है।

(ii) NaOH से अभिक्रिया (Reaction with NaOH) –

फीनॉल NaOH में घुलकर सोडियम फीनॉक्साइड तथा जल बनाता है। एथेनॉल की तुलना में फीनॉल अधिक अम्लीय होता है

Similar questions