Physics, asked by avantikabhariya2003, 7 months ago

ऐसे दो नियमों के नाम लिखिए जिनका उल्लंघन किसी भी भौतिकी प्रकिया में नहीं होता ।​

Answers

Answered by VaishnaviDhepe
11

Explanation:

प्रकृति के किसी भी अवयव या तंत्र पर प्रयोग करके किये गये प्रेक्षणों पर आधारित 'सामान्यीकरण' भौतिक नियम (physical law) या वैज्ञानिक नियम कहलाते हैं। इन्हें 'प्रकृति के नियम' (law of nature) भी कहते हैं।

Answered by vinod04jangid
0

Answer:

(a)ऊर्जा संरक्षण सिद्धात

(b)गुरूत्वाकर्षण नियम

Explanation:

  • ऊर्जा संरक्षण के नियम के अनुसार ,'' ऊर्जा न तो उत्पन्न की जा सकती है और न ही नष्ट की जा सकती है , परंतु यह केवल एक स्वरूप से दूसरे स्वरूप में रूपांतरित की जा सकती है |''  अर्थात '' विश्व की सम्पूर्ण ऊर्जा का परिमाण नियत रहता है |'' यही ऊर्जा का संरक्षण नियम है |

        अथवा-

  • '' किसी विलगित निकाय की कुल ऊर्जा का मान रहता है अर्थात् किसी विलगित निकाय की कुल ऊर्जा संरक्षित रहता है, ऊर्जा को न तो बनाया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है, ऊर्जा को केवल एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है यही ऊर्जा का संरक्षण नियम कहलाता है । ''
  • ऊर्जा संरक्षण का नियम दैनिक अनुभव पर आधारित है । इस नियम की पुष्टि के लिए सभी प्रकार की ऊर्जाओं को एक साथ लेना आवश्यक है । किसी भी निकाय में ऊर्जा का रूप तो परिवर्तित होता रहता है, परंतु निकाय की विभिन्न स्थितियों में सभी ऊर्जाओं का कुल योग नियत रहता है ।
  • ब्रह्माण्ड में किन्हीं दो पिंडों के मध्य कार्य करने वाला आकर्षण बल उनके द्रव्यमानों के गुणनफल के समानुपाती  तथा उनके मध्य की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
Similar questions