Science, asked by sheetalghay78, 8 hours ago

ऐसे दो उदाहरण दीजिए जिनमें आरोपित बल वस्तु के आकार में परिवर्तन का कारण बनता है​

Answers

Answered by shishir303
22

¿ ऐसे दो उदाहरण दीजिए, जिनमें आरोपित बल वस्तु के आकार में परिवर्तन का कारण बनता है​ ?

➲ ऐसे दो उदाहरण जिन पर आरोपित बल के कारण वस्तु के आकार में परिवर्तन हो जाता है, वे दो उदाहरण इस प्रकार हैं...

रबर का एक छल्ला ⦂  यदि रबर के छल्ले को दोनों हाथों से खींचा जाये या रबर के छल्ले से कोई भार लटकाया जाये तो रबर के छल्ले के आकार में परिवर्तन हो जायेगा।

गुंथा हुआ आटा ⦂ यदि किसी बर्तन में गुंथा हुआ आटा रखा है, तो उस पर हाथों से दबाब डालने पर उसके आकार में परिवर्तन हो जायेगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions