Science, asked by mumtajbegum191, 12 hours ago

ऐसे दो उदाहरण दें जो इंगित करते हैं कि नायलॉन के रेशों बहुत मजबूत होते हैं ​

Answers

Answered by shishir303
7

¿ ऐसे दो उदाहरण दें जो इंगित करते हैं कि नायलॉन के रेशों बहुत मजबूत होते हैं ​?

➲ ऐसे दो उदाहरण इस प्रकार हैं, जिनसे यह पता चलता है कि नॉयलोन के रेशे बहुत मजबूत होते हैं।

  • नायलॉन के रेशों का उपयोग पैराशूट बनाने में किया जाता है। पैराशूट एक मजबूत वस्तु है।
  • नायलॉन का उपयोग रॉक क्लाइंबिंग की रस्सियां बनाने में भी किया जाता है।
  • नायलॉन का उपयोग वाहनों की सीट बेल्ट बनाने में किया जाता है।

यह सभी वस्तुएं सुरक्षात्मक वस्तुएं हैं और इनकी मजबूती ही इनका गुण है। इसीलिये इन्हें मजबूत बनाने के लिये नायलॉन का उपयोग किया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by vinodk65512
0

Kyunki Resham Ke Dhage bahut hi Samay pahle ke the isiliye Resham Ke Dhage majbut Hote Hain

Similar questions