ऐसे वणॅ जो कण्ठ से बोले जाते हैं
Answers
¿ ऐसे वर्ण जो कण्ठ से बोले जाते हैं ?
✎... ऐसे वर्ण जो कंठ से बोले जाते हैं, उन्हें ‘कंठव्य वर्ण’ कहते हैं।
कंठव्य वर्ण कंठ और निचली जीभ के स्पर्श से बोले जाने वाले वर्ण होते हैं।
कंठव्य ➲ अ, आ, क, ख, ग, घ, ङ
अन्य वर्ण के प्रकार हैं....
तालव्य ➲ तालु और जीभ के स्पर्श से बोले जानेवाले वर्ण, जैसे इ, ई, च, छ, ज, झ, य और श।
मूर्द्धन्य ➲ मूर्द्धा और जीभ के स्पर्श वाले वर्ण- ट, ठ, ड, ढ, र, ष।
दन्त्य ➲ दाँत और जीभ के स्पर्श से बोले जाने वाले वर्ण, जैसे त, थ, द, ध, ल, स।
ओष्ठ्य ➲ दोनों होठों के स्पर्श से बोले जाने वाले वर्ण, जैसे उ, ऊ, प, फ, ब, भ, म।
कण्ठतालव्य ➲ कण्ठ और तालु में जीभ के स्पर्श से बोले जाने वाले वर्ण, जैसे ए, ऐ।
कण्ठोष्ठय ➲ कण्ठ द्वारा जीभ और ओठों के कुछ स्पर्श से बोले जाने वाले वर्ण, जैसे ओ और औ।
दन्तोष्ठय ➲ दाँत से जीभ और ओठों के कुछ योग से बोला जाने वाले वर्ण, जैसे व।
नासिक्य ➲ ङ, ञ, ण, न, म।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○