Hindi, asked by ShubhpreetVirk, 1 month ago

ऐसा यह संसार है, जैसा सेमल फूल। दिन दस के व्यवहार में, झूठे रंग न भूल॥
इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

ऐसा यह संसार है, जैसा सेमल फूल। दिन दस के व्यवहार में, झूठे रंग न भूल॥

इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है?​

इसका सही जवाब है :

उपमा अलंकार

व्याख्या :

उपमा अलंकार में किसी वस्तु की तुलना किसी प्रसिद्ध वस्तु से की जाए, वहाँ उपमा अलंकार होता है, या जहाँ दो वस्तुओं में समानता का भाव व्यक्त किया जाता है। जब किन्हीं दो वस्तुओं के गुण, आकृति, स्वभाव आदि में समानता दिखाई जाए या दो भिन्न वस्तुओं कि तुलना कि जाए, तब वहां उपमा अलंकार होता है।

Similar questions