१. ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में सुंदरता मानी जाती है
२. स्वर्गीय मोहम्मद रफी से श्रेष्ठ गायक कोई नहीं बन सका
३. अभिषेक इतनी भी प्रयास कर ले वह अपने पिता से कमतर ही रहेगा
४. नींदको से दूसरों के प्रति मधुरतम व्यवहार की
अपेक्षा नहीं की जा सकती
५. विदेशों में अधिकतर बच्चे माता-पिता से अलग रहते हैं
६. मैं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती हूं
७. अपने विचारों में दृढ़ रह कर भी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं ।
निम्नलिखित वाक्यों में कई विशेषण की अवस्था को चुनिए और दिए गए उचित स्थान पर लिखिए ।
मुलावस्था। उत्तरावस्था। उत्तमावस्था।
please help me !!
Answers
Answer:
An idiom is an expression that takes on a figurative meaning when certain words are combined, which is different from the literal definition of the individual words. For example, let's say I said: 'Don't worry, driving out to your house is a piece of cake. ... But in this context, it's a well-known idiom.
Answer:
एक्टर अनिल कपूर,ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की बहुचर्चित अपकमिंग फिल्म 'फन्ने खां' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस फिल्म का दर्शकों के बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। 'फन्ने खां' के पोस्टर को अनिल कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
विज्ञापन
पोस्टर में अनिल कपूर का बेक फेस लुक दिखाया गया है। साथ ही पोस्टर में भारतीय सिनेमा के दिग्गज गायक मोहम्मद रफी भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अनिल कपूर के एक साथ में लंच बॉक्स है तो दूसरे में संगीत ट्यूबा पकड़े दिख रहे हैं। फिल्म 'फन्ने खां' 3 अगस्त को रिलीज होगी। खबरों की मानें तो इस फिल्म का पहला टीजर राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म 'संजू' के साथ रिलीज किया जाएगा।