ऐतिहासिक भ्रमण पर जाने के लिए प्रार्थना करते हुए अपने विद्यालय के प्राचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए
Answers
Answer:
शा. उ. मा. शाला फिंगेश्वर
जिला - रायपुर (छ.ग.)
विषय - शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति हेतु आवेदन-पत्र।
महोदय,
सनम्र निवेदन है कि कक्षा बारहवीं भूगोल के सभी छात्र-छात्रा शीतकालीन अवकाश में ऐतिहासिक, पौराणिक, प्राकृतिक, रहस्यमयी क्षेत्र, छत्तीसगढ़ राज्य के मुकुट पर चमकते मणि के समस्त बस्तर क्षेत्र घूमने जाने के इच्छुक हैं। हमें भूगोल में बताया जाता है कि "छत्तीसगढ़ का नियाग्रा" चित्रकूट का अर्धचंद्राकार जलप्रपात, कुटुम्बसर की रहस्यमयी गुफाएं एवं अंधी मछली, कांगेर घाटी का राष्ट्रीय उद्यान, तीरथगढ़ जलप्रपात, माँ दंतेश्वरी की महिमा, बस्तर की विश्व प्रसिद्ध बेलमेटल बाँसकला को इस शीतकालीन अवकाश में मानस-पटल में अविस्मरणीय यात्रा के रूप में चित्रित करना चाहते हैं।
Explanation:
सेवा मे,
प्रधानाचार्य,
विक्रम हायर सेकनडरी विद्यालय,
६८ अमरावद रेसिडेन्सी,
मान्यवर,
अनन्या आपके विद्यालय कि कक्षा ७ वी'अ' वर्ग की विद्यार्थी है। अनन्या आपसे ऐतिहासिकं भ्रमण पर जाने के लिए अनुमतिं चाहता/चाहती है।इस स मे अनन्या की आपसे प्राथना है कि उसे एक सप्ताह का अवकाश प्रदान करे। जिससे वह अपने पडोसियो के साथ ऐतिहासिकं भ्रमणं पर जाकर आ सकते।
अतः अनन्या की आपसे यह सादर प्रार्थना है कि उसे आप एक सप्ताह का अवकाश प्रदान करने की कृपा करे।
सधन्यवाद,
दिनांक ०२/०१/२०२२