Social Sciences, asked by yawaleshivani, 17 days ago

ऐतिहासिक घटना लक्षात कशा ठेवाव्यात? त्यांचा कम कसा तपासता येईल​

Answers

Answered by mansisonawane78
8

Answer:

एंड्रयू मार का कार्यक्रम 'हिस्ट्री ऑफ़ द वर्ल्ड' एक घंटे के आठ धारावाहिकों में सभ्यता की कहानी बयान करने की कोशिश कर रहा है. इसी सिलसिले में बीबीसी ने अपने पाठकों से पूछा कि वे इतिहास की नज़रअंदाज़ घटनाओं के बारे में बताएं. प्रस्तुत है उन्हीं में दस घटनाएं:

1. औद्योगिक अमोनिया

अमोनिया

इमेज कैप्शन,

अमोनिया के आविष्कार ने खेती की शक्ल को बदल कर रख दिया.

“रीट्ज़ हेबर और कार्ल वॉश्च ने 1909 में जो कुछ किया वो अहम है. उन्होंने दुनिया भर में कृषि के आधुनिकीकरण और विस्तार का रास्ता दिखाया. ” एड जोन्स, लिडनी, ग्लॉस से

साल 1909 में फ़्रीट्ज़ हेबर और कार्ल बॉश्च ने बड़ी मात्रा में रसायनिक खाद बनाने का तरीक़ा खोजा. ये था नाइट्रोजन और हाइड्रोजन के मेल से बना अमोनिया.

इस नई खाद से फ़सलों के उत्पादन में भारी वृद्धि हुई और दुनिया की बढ़ती आबादी के लिए अधिक खाद्यान्न उपलब्ध हो सके.

अमोनिया के निर्माण को ‘हवा से रोटी’ जुगाड़ना बताया गया था.

प्रोफ़ेसर वासलाव स्मिल कहते हैं कि हेबर-वॉश्च के इस आविष्कार के बिना दुनिया की 40 प्रतिशत आबादी यानी करीब तीन सौ करोड़ लोग आज ज़िंदा नहीं होते, क्योंकि हम उनके खाने के लिए पर्याप्त खाना ही नहीं जुटा पाते

Explanation:

he aahe tuja answer pn mala Mahit nahe correct aahe ka

jai maharashtra ✌️

Similar questions