Hindi, asked by inshabilal7650, 1 year ago

ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा एवं संवर्धन करना हमारा कर्तव्य है'इस विषय पर निबंध लिखेंPLEASE ANSWER FAST

Answers

Answered by pooja4031
8
ethihasic sthalko hamara jinmedari hai kyunki eai hamara yei anmoal dawloat athava yei anmola hai hamare puroko ki amant rahata hai is ko hum surkashit rehanachahiyei
Answered by Priatouri
9

ऐतिहासिक काल में बनाई गई वास्तुकला को हम ऐतिहासिक स्थल स्थल के नाम से जानते हैं I प्राचीन काल के राजा, महाराजा और सुल्तान ने इन स्थलों को बनवाया था I इन्हें बनाने का मकसद इनमें रहना और या फिर अमीरों के लिए प्रबंध करना था I आधुनिक काल में भारत में सैकड़ों ऐतिहासिक स्थल हैं I इनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि यह हमारे देश के लिए आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत है  i इन स्थलों को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं और टिकट का भुगतान करके इनकी सैर करते हैं जिससे हमारे देश को बहुत आय होती है  I यदि हम इन्हें खराब कर देंगे तो कोई भी इनकी सुंदरता को निहारना नहीं चाहेगा और ना ही हमारे देश को देखने के लिए आएगा इसलिए इनकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है I यदि हमारे सामने कोई व्यक्ति अपना नाम या ऐतिहासिक स्थलों पर अपनी पहचान बना रहा हो तो हमें उसे तुरंत रोक देना चाहिए I ऐसा करने से हम एक भारतीय नागरिक होने का फर्ज अदा करते हैं I ऐतिहासिक स्थलों को बचा कर रखना भविष्य के लिए बचा कर रखना भी हमारे लिए आवश्यक है क्योंकि हमारीआने वाली पीढ़ी को भी पता चलना चाहिए कि हमारा भारतवर्ष सांस्कृतिक रूप से कितना फल-फूल चुका है और भारत में कितनी महान राज्यों का उदय हुआ है I

Similar questions