Hindi, asked by khusboopathan, 5 months ago

अज्ञानता के आवरण का सिद्धांत किसने दिया​

Answers

Answered by rinkugabbar123
0

Answer:

please mera answer dijiye

Answered by Rameshjangid
0

जॉन रॉल्स ने न्याय पूर्ण समाज के निर्माण के लिए ' अज्ञानता के आवरण ' के विचार का प्रतिपादन किया।

  • जॉन रॉल्स का कहना है कि अज्ञानता के आवरण के सिद्धांत से हम निष्पक्ष और न्यायपूर्ण वितरण को तर्कसंगत ठहरा सकते हैं।
  • एक ऐसी स्थिति की कल्पना करनी चाहिए जहां हमें यह निर्णय लेना है कि समाज को कैसे संगठित किया जाए ।
  • लेकिन इस पर विचार करने से पूर्व रोल्स की यह शर्त है कि हमें अपनी वर्तमान स्थिति से अज्ञात हो।
  • इसे इस रूप में समझा जा सकता है कि कोई व्यक्ति एक समाज की कल्पना करें जिसमें उसे यह ना ज्ञात हो कि उस समाज में उसकी क्या जगह होगी।
  • उदाहरण के लिए उसे उस की जाति परिवार आदि के बारे में कोई ज्ञान की उसकी जाति उच्च अथवा निम्न है उसका परिवार सुविधा संपन्न है की सुविधा विहीन ऐसी स्थिति में वह ऐसे समाज की कल्पना कर पाएंगे जो सबके लिए सुधार जनक हो और न्यायपूर्ण हो।
  • जॉन रॉल्स का कहना है कि जब तक किसी व्यक्ति को समाज में अपनी जगह का ज्ञान नहीं होगा तब तक वह सबके लिए बेहतर और न्यायपूर्ण समाज चुनेगा।
  • क्योंकि उस व्यक्ति को इस बात का भय होगा कि उसका जन्म सुविधाजनक परिवार या निम्न जाति में तो नहीं हुआ । अतः वह उसके अनुसार ही समाज की कल्पना करेगा कि उसमें उसके हितों की रक्षा हो साथ ही यह भी कि कहीं उसका जन्म सुविधाजनक स्थिति में हुआ हो। अतः वह इस बारे में भी विचार करेगा की सुविधा संपन्न लोगों का अहित ना हो। समग्रता में वह एक ऐसे समाज की कल्पना करेगा जहां सबको बुनियादी सुविधा मिले।

For more questions

https://brainly.in/question/39038370

https://brainly.in/question/26048262

#SPJ2

Similar questions