Hindi, asked by Riyashhhhh1652, 11 months ago

अज्ञेय की किसी एक रचना का नाम लिखिए ।

Answers

Answered by jahnvi30
7

Answer:

उपन्यास:-शेखर एक जीवनी- प्रथम भाग(उत्थान)1941, द्वितीय भाग(संघर्ष)1944,नदीके द्वीप 1951, अपने अपने अजनबी 1961 । यात्रा वृतान्त:- अरे यायावर रहेगा याद? 1943,एक बूँद सहसा उछली 1960। निबंध संग्रह : सबरंग, त्रिशंकु, आत्मनेपद, आधुनिक साहित्य: एक आधुनिक परिदृश्य, आलवाल।

Explanation:

Answered by shishir303
0

अज्ञेय जी की एक रचना का नाम है,

हरी हरी घास पर क्षण भर (काव्य संग्रह)

व्याख्या :

‘हरी हरी घास पर क्षण भर’ के रचयिता अज्ञेय हैं। ये एक काव्य संग्रह था जो 1949 में प्रकाशित हुआ था।

अज्ञेय जिनका पूरा नाम सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय था। वे हिंदी साहित्य के कवि, कथाकार, शैलीकार, निबंधकार, संपादक और अध्यापक थे। उन्होंने कथा साहित्य को एक महत्वपूर्ण मोड़ दिया। उन्होंने अनेक कहानियां, कविता संग्रह, उपन्यास, यात्रा वृतांत, निबंध संग्रह, आलोचना, संस्मरण, डायरियाँ, विचार गद्य, नाटक, जीवनी आदि की रचनाएं की। उनके प्रमुख कविता संग्रह में हरी हरी घास पर क्षण भर आदि के नाम प्रसिद्ध हैं।

Similar questions