Hindi, asked by Ayushmishra6388, 6 months ago

अजंता और एलोरा क्यों प्रसिद्ध है?​

Answers

Answered by mukeshbhaivora19
3

Answer:

अजंता एलोरा की गुफाएं एक पुरत्विक स्थल है जो भारत के महाराष्ट्र में है। एलोरा की गुफाएं पासाण शिल्प कला का सार है। यह 34 गुफाएं है जो असल में उर्ध्वकार खड़ी चरनाद्री पर्वत का एक फलक है। इस में हिन्दू , बौद्ध ओर जैन धर्म के मंदिर बने हैं। जो पांचवीं ओर दसवीं सतब्धी में बने थे ।एलोरा के 34 मठ ओर मंदिर ओरंगाबाद के निकट 2 की.मी. के क्षेत्र में फैले हुए हैं, इन्हे ऊंची बेसाल्ट की खाड़ी चट्तानो की दीवारो को काट कर बनाया गया है ।दुर्गम पहाड़ी यो वाला एलोरा 600 से 1000 ईस्वी काल का है, यह प्राचीन भारतीय जीवन सभ्यता का जीवन्त प्रदर्शन करता है। इसी वजह से एलोरा की गुफाएं प्रसिद्ध हैं।

Similar questions