Hindi, asked by karmanyasharma25, 8 months ago

अजनबी से ननबटने के कौन तरीके सुझाते हैंऔर क्यों ?

Answers

Answered by nidhirandhawa7
3

Answer:

पार नज़र के’ कहानी के लेखक जयंत विष्णु नार्लीकर है। वे विज्ञान तथा साहित्य के महान लेखक हैं। यह कहानी विज्ञान पर आधारित काल्पनिक कथा है। इसमें एक ऐसी स्थिति की परिकल्पना की गई है जब सूर्य अपना ताप और ऊर्जा देना बंद कर देगा और लोगों को पृथ्वी के अंदर सुरंग बनाकर जंतुओं के सारे जीवन बिताना पड़ेगा। यह सब अपने आप में रोमांचकारी तथा विस्मय से पूर्ण कल्पना है।

उत्तर:-

मंगल ग्रह पर एक अंतरिक्ष यान के आने का समाचार सुनकर कॉलोनी की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एक सभा बुलाते हैं। नंबर एक पर कॉलोनी के सुरक्षा की ज़िम्मेदारी थी। नंबर दो एक वैज्ञानिक थे तथा नंबर 3 सामाजिक व्यवस्था का काम देखते थे। इन तीनों ने ही अजनबी अंतरिक्ष यान से निपटने के लिए अपने अपने सुझाव दिए। नंबर 1 के अनुसार उस अंतरिक्ष यान में जीव नहीं है बल्कि यंत्र है। यदि यान अपने आप उनकी ज़मीन पर उतरेगा तो उसे बेकार करने की क्षमता उनमें है और वे उसे बेकार कर देंगे। नंबर दो का सुझाव था कि यंत्रों को बेकार न किया जाए। उन्हें सिर्फ यान का अवलोकन करते रहना चाहिए। नंबर 3 का सुझाव था कि उन्हें इस तरह का प्रबंध करना चाहिए जिससे अंतरिक्ष यान के यंत्रों को यह ग़लतफ़हमी हो जाए कि उनकी ज़मीन पर कोई भी चीज महत्वपूर्ण नहीं है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Similar questions