ak anoopcharik patr likho apne papa ko kki schoool ka management aur school me kya kya h hindi me
manisha2482:
thanku suryansh
Answers
Answered by
5
उन्नति निवास
सीधी गली, गाँव
दिनांक: 19 मई 2018
प्रिय पिताजी,
आपका पत्र मिला| यहाँ सब कुशल मंगल है | यह पत्र मैंने आपको एक समारोह के बारे में बताने के लिए लिखा है |
हमारे स्कूल में आज फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गयी थी | इसकी तैयारी काफी दिनों से चल रही थी | स्कूल काफी सजा धजा था | मुझे नहीं पता था की इतनी छोटी से प्रतियोगिता के लिए भी इतनी तैयारी होती है पर बाद में पता चला की शहर के डी.एम साहब आ रहे हैं इसलिए बड़े भव्य ढंग से सब किया जा रहा है | क्योंकि मैं अभी इस स्कूल में नयी हूँ तो मैंने भाग नहीं लिया और पहले सब जानने का निश्चय किया | जब वे आए तो दीप प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम शुरू किया | एक छोटा सा भाषण दिया की कैसे पढ़ाई लिखाई हमारे जीवन को सार्थक कर सकते हैं और कैसे हम इस शहर के भविष्य हैं | उसके बाद समारोह शुरू हुआ | सभी बच्चे विभिन्न प्रकार के पोशाक में नज़र आ रहे थे | कोई बैटमैन बना, कोई सुपरमैन, कोई चाचा नेहरु तो कोई गाँधी, कोई छोटा भीम था तो कोई डोरेमोन | मुझे सबसे अच्छा चाचा चौधरी वाली पोशाक लगी | बारी बारी से सभी बच्चे अपनी पोशाक दिखाते स्टेज पे चल रहे थे | इसके अलावा भी कई बच्चो ने नृत्य और नाटक पेश किया | अंत में सबसे अच्छी पोशाक को इनाम मिला और कई बच्चों को उनके कक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेडल भी दिए गए | मुझे भी आगे चल कर डी.एम साहब की तरह कामयाब बनना है | मुझे स्कूल भेजने और पढ़ाने का शुक्रिया | आपके प्रोत्साहन और आशीर्वाद से कुछ भी मुमकिन है | मुझसे रहा नहीं गया तो मैंने पत्र लिख दिया | आप जब आएंगे तो खूब सारी बातें करेंगे |
आपकी बहुत याद आती है | आप जल्द ही अपना काम ख़त्म करके घर वापस आ जाइए | अपना ख्याल रखियेगा |
आपकी प्यारी
सीधी गली, गाँव
दिनांक: 19 मई 2018
प्रिय पिताजी,
आपका पत्र मिला| यहाँ सब कुशल मंगल है | यह पत्र मैंने आपको एक समारोह के बारे में बताने के लिए लिखा है |
हमारे स्कूल में आज फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गयी थी | इसकी तैयारी काफी दिनों से चल रही थी | स्कूल काफी सजा धजा था | मुझे नहीं पता था की इतनी छोटी से प्रतियोगिता के लिए भी इतनी तैयारी होती है पर बाद में पता चला की शहर के डी.एम साहब आ रहे हैं इसलिए बड़े भव्य ढंग से सब किया जा रहा है | क्योंकि मैं अभी इस स्कूल में नयी हूँ तो मैंने भाग नहीं लिया और पहले सब जानने का निश्चय किया | जब वे आए तो दीप प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम शुरू किया | एक छोटा सा भाषण दिया की कैसे पढ़ाई लिखाई हमारे जीवन को सार्थक कर सकते हैं और कैसे हम इस शहर के भविष्य हैं | उसके बाद समारोह शुरू हुआ | सभी बच्चे विभिन्न प्रकार के पोशाक में नज़र आ रहे थे | कोई बैटमैन बना, कोई सुपरमैन, कोई चाचा नेहरु तो कोई गाँधी, कोई छोटा भीम था तो कोई डोरेमोन | मुझे सबसे अच्छा चाचा चौधरी वाली पोशाक लगी | बारी बारी से सभी बच्चे अपनी पोशाक दिखाते स्टेज पे चल रहे थे | इसके अलावा भी कई बच्चो ने नृत्य और नाटक पेश किया | अंत में सबसे अच्छी पोशाक को इनाम मिला और कई बच्चों को उनके कक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेडल भी दिए गए | मुझे भी आगे चल कर डी.एम साहब की तरह कामयाब बनना है | मुझे स्कूल भेजने और पढ़ाने का शुक्रिया | आपके प्रोत्साहन और आशीर्वाद से कुछ भी मुमकिन है | मुझसे रहा नहीं गया तो मैंने पत्र लिख दिया | आप जब आएंगे तो खूब सारी बातें करेंगे |
आपकी बहुत याद आती है | आप जल्द ही अपना काम ख़त्म करके घर वापस आ जाइए | अपना ख्याल रखियेगा |
आपकी प्यारी
Answered by
0
oooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooo9ooooooooooooooooo
Similar questions