Hindi, asked by jay209, 1 year ago

ak apahij ladki ki atmakatha nibandh in hindi

Answers

Answered by Anonymous
30
धैर्य, साहस, दृढ़, इच्छा शक्ति एवं निरंतर साधना के बल पर विकट एवं विषम परिस्थितियों को भी सरलता से अनुकूल बनाया जा सकता है. इस बात का उदाहरण एक ऐसी महिला के माध्यम से उजागर किया है जिसने विकलांगता जैसे विषय से ग्रस्त होने के बावजूद अपने अद्भुत धैर्य अदम्य उत्साह व कठिन अभ्यास द्वारा विकलांगता पर विजय प्राप्त करके हमें कठिनाइयों एवं जीवन की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा प्रदान की....


Dr Chandra एक ऐसी महिला जो विकलांगता होने के कारण भी अपने धैर्य और साहस के कारण सबको चकित कर दी... चंद्रा के जन्म के 18 महीने में उनकी गर्दन के नीचे का पूरा हिस्सा पोलियो के कारण निरस्त हो गया था.... फिर भी उन्होंने अपने व्हीलचेयर पर घूमती रही और अपना नाम रोशन करती रही ........ हमें या कोई विकलांगता हो तो उसे निराश नहीं होना चाहिए डॉक्टर चंद्रा की तरह अपना हौसला बुलंद रखना चाहिए......

____धन्यवाद____
Similar questions