Hindi, asked by Tanveertk8112, 11 months ago

अक्कड़ पर प्रत्यय शब्द बनाइए

Answers

Answered by riteshmahato2005
85

Answer:

अक्कड़ = भुलक्कड़, घुमक्कड़, पियक्कड़, कुदक्कड़

Answered by bhatiamona
0

अक्कड़ पर प्रत्यय शब्द बनाइए :

भूल + अक्कड़ : भुलक्कड़

घूम + अक्कड़ : घुमक्कड़

व्याख्या :

प्रत्यय शब्द के अंत में जुड़कर लगाया जाता है | शब्द के अन्त में जुड़कर उस शब्द के भिन्न अर्थ को दर्शाता है। शब्दों के बाद जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है, उसे प्रत्यय कहते है। प्रत्यय शब्द का जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत लगकर वह नया शब्द बनाते है |

अक्कड़ से शब्द :

अक्कड़ = भुलक्कड़, घुमक्कड़, पियक्कड़, कुदक्कड़

प्रत्यय के  उदाहरण :

द - सुखद, दुखद

दाता - परामर्शदाता, सुखदाता

दाई - सुखदाई, दुखदाई

देह - विश्रामदेह, लाभदेह, आरामदेह

प्रद - लाभप्रद, हानिप्रद, शिक्षाप्रद

#SPJ3

----------------------------------------------------------------------------------------------------------

कुछ और जाने :

https://brainly.in/question/15154822

जहरीला में कौन सा प्रत्यय है?

https://brainly.in/question/14836521

Vanchit ka pratyay kya hai?​

Similar questions