अक्lआप अपने माता पिता के साथ दिल्ली चाह रहे हैं 5 दिन की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
Answers
Explanation:
2
CBSE NOTES
ENGLISH GRAMMAR
IMPORTANT QUESTIONS
NCERT BOOKS
30% CUT - NEW CBSE SYLLABUS
MCQ QUESTIONS
WORKSHEETS
Learn CBSE
NCERT Solutions for Class 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12
CBSE Class 9 Hindi A पत्र लेखन
October 2, 2019 by Bhagya
CBSE Class 9 Hindi A लेखन कौशल पत्र लेखन
औपचारिक पत्र :
इस श्रेणी के पत्रों को कई उपवर्गों में बाँटा जा सकता है; जैसे –
प्रधानाचार्य को लिखा जाने वाला प्रार्थना पत्र
कार्यालयों को लिखा जाने वाला प्रार्थना पत्र
शिकायत सुझाव संबंधी पत्र
संपादकीय पत्र
आवेदन पत्र
अन्य पत्र
इन पत्रों को लिखने का ढंग तथा इनकी भाषा-शैली में अंतर होता है। इन पत्रों का प्रारूप समझ लेने से पत्र लेखन में सुविधा होती है तथा परीक्षा में पूरे अंक लाए जा सकते हैं। आइए इनके प्रारूप और उदाहरण देखते हैं।
1. प्रधानाचार्य को लिखे जाने वाले पत्र का प्रारूप
CBSE Class 9 Hindi A पत्र लेखन 1
प्रधानाचार्य के नाम पत्रों के कुछ उदाहरण
1. आप ज्वरग्रस्न हैं। डॉक्टर ने आपको तीन दिन आराम करने की सलाह दी है। इसका उल्लेख करते हुए अपने विद्यालय
के प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।
उत्तरः
सेवा में प्रधानाचार्य जी
रा.व.मा. बाल विद्यालय नं. 1
श्रीनिवासपुरी, दिल्ली।
विषय-ज्वरग्रस्त होने पर अवकाश के संबंध में।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की IX कक्षा का छात्र हूँ। परसों विद्यालय से घर जाते समय मैं भीग गया था। इससे मुझे कल शाम से अचानक तेज़ बुखार आ रहा है। डॉक्टर ने मुझे दवाओं के साथ तीन दिन का आराम करने की सलाह दी है ताकि मैं पूरी तरह ठीक हो सकूँ।
आपसे प्रार्थना है कि मेरी अस्वस्थता को ध्यान में रखते हुए मुझे तीन दिन का अवकाश देने की कृपा करें।