Science, asked by kalyanipinky864, 4 hours ago

अकॉर्डिंग टू द फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया एफ एस एस ए आई इट इज मैग्नेटिक फील्ड इज द इंडियन ऑन पैक्ड फूड कैन यू थिंक द रीजन व्हाय थिस हस बीन मेड मैंडेटरी​

Answers

Answered by piyushkumar2231
0

Explanation:

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI)) की स्थापना खाद्य सुरक्षा तथा मानक अधिनियम, 2008 के अन्तर्गत किया गया है।यह प्राधिकरण स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसका उद्देश्य खाद्य सामग्री के लिये विज्ञान पर आधारित मानकों का निर्माण करना तथा खाद्य पदार्थों के विनिर्माण, भण्डारण, वितरण, विक्री तथा आयात आदि को नियन्त्रित करना है ताकि मानव-उपभोग के लिये सुरक्षित तथा सम्पूर्ण आहार की उपलब्धि सुनिश्चित की जा सके।। FSSAI की अध्यक्षा: रीता तेयोटिया. FSSAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: अरूण सिघंल है।

Similar questions