Hindi, asked by tileshwar236, 9 months ago


अक्सर उत्तम चारागाह भूमियाँ किसके
के किनारों पर होती है।

Answers

Answered by shishir303
0

अक्सर उत्तम चारागाह भूमि नदियों के किनारे होती है।

अक्सर उत्तम चारागाह नदियों के किनारे होते हैं, क्योंकि चारागाह ऐसी जमीन पर होते हैं, जहांँ पर घास की प्रचुर मात्रा हो। इन चारागाहों से पशु चरकर अपना पेट भरते हैं। 0नदियों के किनारे चारागाह होने का कारण नदियों के आसपास की जमीन का उपजाऊ होना होता है। घास अच्छी मात्रा में उगने के लिये जमीन के नीचे का भूमिगत जलस्तर ठीक होना चाहिए। जमीन के अंदर का जलस्तर जितना अच्छा होगा घास उतनी ही घनी और हरी-भरी होगी। चूँकि नदियों के आसपास के क्षेत्र का भूमिगत जलस्तर अच्छा रहता है, जिससे घास को पर्याप्त मात्रा में नमी मिलती रहती है और घास हरी-भरी और घनी उगती है। इसी कारण उत्तम चारागाह नदियों के किनारे ही होते हैं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions