Hindi, asked by rithvikgubbala, 1 year ago

अक्षरों के बिना हमारा जीवन कैसा होता? इस पर लेख लिखें।
*****
*
**
*
*
*​

Answers

Answered by Priatouri
11

अक्षरों के बिना हमारा जीवन कैसा होता

Explanation:

अक्षरों के बिना हम लोग कभी भी शिक्षित नहीं हो पाते। यदि अक्षर न होते तो हम कभी भी किसी प्रकार के ज्ञान की प्राप्ति नहीं कर पाते । यहाँ तक कि हम लोग आपस में बातचीत भी नहीं कर पाते । शायद हम उसी स्तिथि में रह जाते जब मानव उत्पत्ति के दौर से गुजर रहा था।  

अक्षर के बिना हम जीवन में कभी अपनी खुशी और ग़म ज़ाहिर नहीं कर पाते। अक्षर के बिना हम एक बेजुबान जानवर कि तरह हो जाते जो हर परिस्तिथि से तो गुजरता है लेकिन कभी उस परिस्तिथि को बयां नहीं कर पाता है।  

अक्षरों के बिना हमारा जीवन बिना किसी मकसद के बस गुज़र जाता हम अपने जीवन को कभी जी नहीं पाते। यदि हमारे जीवन में अक्षर ही न होते तो हम आज भी बर्बर जीवन व्यतीत कर रहे होते क्योंकि अक्षरों के अभाव में न किसी प्रकार का समाज होता न ही किसी प्रकार का व्यवसाय ही हो पाता ।

और अधिक जानें:

यदि मैं प्रधानाचार्य होता​

https://brainly.in/question/9708300

यदि मैं जादूगर होता

https://brainly.in/question/6484130

Answered by malikjyoti2001
0

अक्षरों के बिना हमारा जीवन कैसा होता

Explanation:

अक्षरों के बिना हम लोग कभी भी शिक्षित नहीं हो पाते। यदि अक्षर न होते तो हम कभी भी किसी प्रकार के ज्ञान की प्राप्ति नहीं कर पाते । यहाँ तक कि हम लोग आपस में बातचीत भी नहीं कर पाते । शायद हम उसी स्तिथि में रह जाते जब मानव उत्पत्ति के दौर से गुजर रहा था।

अक्षर के बिना हम जीवन में कभी अपनी खुशी और ग़म ज़ाहिर नहीं कर पाते। अक्षर के बिना हम एक बेजुबान जानवर कि तरह हो जाते जो हर परिस्तिथि से तो गुजरता है लेकिन कभी उस परिस्तिथि को बयां नहीं कर पाता है।

अक्षरों के बिना हमारा जीवन बिना किसी मकसद के बस गुज़र जाता हम अपने जीवन को कभी जी नहीं पाते। यदि हमारे जीवन में अक्षर ही न होते तो हम आज भी बर्बर जीवन व्यतीत कर रहे होते क्योंकि अक्षरों के अभाव में न किसी प्रकार का समाज होता न ही किसी प्रकार का व्यवसाय ही हो पाता ।

Mark me as Brainliest question i am soo lucky help you

Similar questions