Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

अक्षरों के ज्ञान से पूर्व मनुष्य अपनी बात को दूर-दराज़ के इलाकों तक पहुँचाने के लिए किन- किन माध्यमों का सहारा लेता था ?
Class 6 NCERT Hindi Chapter अक्षरों का महत्व

Answers

Answered by nikitasingh79
169
अक्षरों का महत्व’ गुणाकार मुले द्वारा लिखा गया एक रोचक निबंध है। इसमें लेखक ने बताया है कि अक्षरों की खोज किस प्रकार हुई तथा अक्षरों का हमारे जीवन में कितना महत्व है। यदि मनुष्य को अक्षरों का ज्ञान न होता तो मानव जीवन बहुत मुश्किलों से भरा होता।

उत्तर:-
अक्षरों के ज्ञान से पूर्व मनुष्य अपनी बात को दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाने के लिए मुख्य रूप से चित्रों का सहारा लेता था। इन चित्रों में पशुओं और आदमियों के चित्र होते थे। मनुष्य अपनी बात को समझाने के लिए वैसा ही चित्र बना दिया करता था। इस प्रकार चित्र ही अपने भावों को व्यक्त करने का एकमात्र माध्यम थे। बाद में ये चित्र संकेत, भाव संकेतों के रूप में विकसित हुए।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by shrithakur7939
1

Answer:

djjoiuehwohhwhydy2hhdydyý0000tz yxx

Similar questions