अकबर की ताजपोशी कब हुई
Answers
Answered by
1
Answer:
मुगलिया सल्तनत के इसी अजीम-ओ-शान से जुड़ा है कलानौर स्थित 'तख्तह-ए-अकबरी'। यह वही तख्त है जिस पर आज करीब साढ़े चार सौ साल पहले 14 फरवरी 1556 शहंशाए-ए-हिंद जलालुदीन मोहम्मद अकबर की हिंदुस्तान के बादशाह के रूप में ताजपोशी हुई थी
Answered by
0
Answer:
गौरतलब है कि अकबर के पिता हुमायूं की 26 जनवरी 1556 को दिल्ली में दीन पनाह नामी लाइब्रेरी की सीढि़यों से गिरने से मौत हुई तो बैरम खां ने तुरंत इस स्थान पर एक चबूतरा बनाया और पूरी शाही रस्मों से 14 फरवरी 1556 को अकबर की ताजपोशी कर दी।
Similar questions