Hindi, asked by sam9784, 1 year ago

akal ka patta kholna sentence in hindi ​

Answers

Answered by kaifsait7860
112

akal ka patta kholna means तरकीब बताना

sentence:जब मेरा दोस्त मूसिबत मे था, तब मैने अकल का पत्ता खोला....

mark as brainliest...

Answered by bhatiamona
3

akal ka patta kholna sentence in hindi ​

अक्ल का पत्ता खोलना। मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग :

मुहावरा : अक्ल का पत्ता खोलना।

अर्थ : दिमाग चलाना, किसी को उपाय बताना या सुझाव देना, कोई तरकीब सुझाना।

वाक्य प्रयोग-1 : चूहों की बैठक में जब बिल्ली से निपटने के लिए कोई बात नही बनी तो एक बुजुर्ग चूहे ने अपनी अक्ल का पत्ता खोला।

वाक्य प्रयोग-2 : लाख कोशिश करने के बाद भी जब सरकारी दफ्ता में उसकी फाइल पास नही मिली तो उसने अपनी अकल का पत्ता खोला और सीधा जिलाधिकारी से मिला। चंद ही दिनों में उसकी फाइल पास करकरे आगे के डिपार्टमेंट को भेज दी गयी।

व्याख्या :

मुहावरे एक उदाहरण की तरह होते है, जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।

Similar questions