Hindi, asked by chinna54, 1 year ago

Akal pidit Ka samas vigraha karo

Answers

Answered by bhatiamona
114

अकाल पीड़ित का समास विग्रह

Answer:

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।

अकाल पीड़ित का समास विग्रह = अकाल से पीड़ित

अकाल पीड़ित में करणतत्पुरुष समास होता है |

करणतत्पुरुष समास में  प्रथम पद के साथ करण कारक की विभक्ति (से/द्वारा) लगी होती है। तत्पुरुष समास में कारक चिन्हों का प्रयोग होता है ।

Answered by JackelineCasarez
7

'अकाल पीड़ित' का समास विग्रह अर्थात अकाल से पीड़ित

Explanation:

  • 'अकाल पीड़ित' में तत्पुरुष समास का प्रयोग हुआ है अर्थात अकाल से पीड़ित
  • तत्पुरुष समास में प्रधान दूसरा पद होता है अथवा विग्रह करने पर कारक के चिन्हों की विभक्ति का लोप हो जाता है।
  • यह कई प्रकार के होते हैं जैसे: कर्म तत्पुरुष समास, करण तत्पुरुष समास, सम्प्रदान तत्पुरुष समास, अपादान तत्पुरुष समास, आदि।
  • 'अकाल पीड़ित' में करण तत्पुरुष समास का प्रयोग हुआ है क्यूंकि इसमें 'से'(अलग होना) का चिन्ह प्रयोग हुआ है।

Learn more: समास

brainly.in/question/22854566

Similar questions