Hindi, asked by pvijaya, 11 months ago

अकर्मक,सकर्मक क्रिया के भेद ​

Answers

Answered by utkarshsingh275
18

जिस क्रिया से सूचित होने वाले व्यापार का फल कर्ता पर न पड़कर कर्म पर पड़े, उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं।

जिस क्रिया से सूचित होने वाले व्यापार का फल karm पर न पड़कर kartaपर पड़े, उसे akarmk क्रिया कहते हैं।


utkarshsingh275: pj
utkarshsingh275: hiiii
Answered by Anonymous
13

Answer:

क्रिया किसे कहते हैं ?

= जिस शब्द से एक किसी कार्य के करने , होने या स्थिति का बोध होता हो , उसे क्रिया कहते हैं ।

क्रिया के भेद

क्रिया क्रिया के भेद दो आधार पर किए जाते हैं:-

  1. कर्म के आधार पर
  2. रचना के आधार पर

कर्म के आधार पर क्रिया दो प्रकार के होते हैं :-

  1. सकर्मक क्रिया
  2. अकर्मक क्रिया

• सकर्मक क्रिया किसे कहते हैं ?

= जिन क्रियाओं का कोई ना कोई कर्म हो और करता द्वारा की गई क्रिया का फल करता को छोड़कर अन्य किसी को मिले , उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं ।

  • मैं निबंध लिख रही हूं ।
  • सोनू गीत गुनगुनाता है ।

इन वाक्यों में लिख रही हूं , गुनगुनाता है यह दोनों सकर्मक क्रिया आए हैं , क्योंकि इनका कर्म है ।

• अकर्मक क्रिया किसे कहते हैं ?

= जिस जिस क्रिया का कर्म ना हो तथा करता के व्यापार का फल किसी अन्य पर ना पड़कर स्वयं करता पर ही पड़े , वह अकर्मक क्रिया होती है ।

  • पंकज नहा रहा है ।
  • चिड़िया उड़ रही है ।

इन वाक्यों में क्रियाओं का कर्म नहीं है । इसीलिए यह अकर्मक क्रिया है ।

Similar questions