Hindi, asked by varnika123, 11 months ago

Akarmak kriya ke teen udharan lekheye

Answers

Answered by ritikaritikasaini
3

Answer:

अकर्मक क्रिया के उदाहरण

राजेश दौड़ता है।

सांप रेंगता है।

पूजा हंसती है।

जैसा कि आपने ऊपर दिए गए कुछ उदाहरणों में देखा है उनमें कोई कर्म नहीं है एवं क्रिया का सीधा फल करता पर पड़ रहा है। जब कोई कर्म नहीं होता ही तब वहां अकर्मक क्रिया होती है। अतः ऊपर दिए गए उदाहरण अकर्मक क्रिया के अंतर्गत आयेंगे

Explanation:

mark me brainlistt

Answered by Anonymous
2

मैंने यहां आपका उत्तर बहुत अच्छे से और शुरू से समझाया है।

Answer:

क्रिया किसे कहते हैं ?

जिस शब्द से एक किसी कार्य के करने , होने या स्थिति का बोध होता हो , उसे क्रिया कहते हैं ।

क्रिया के भेद

क्रिया क्रिया के भेद दो आधार पर किए जाते हैं

  1. कर्म के आधार पर
  2. रचना के आधार पर

आपका प्रश्न अकर्मक क्रिया से है , यह कर्म के आधार पर किया हुआ भेद है ।

कर्म के आधार पर क्रिया दो प्रकार के होते हैं :-

  1. सकर्मक क्रिया
  2. अकर्मक क्रिया

सकर्मक क्रिया किसे कहते हैं ?

= जिन क्रियाओं का कोई ना कोई कर्म हो और करता द्वारा की गई क्रिया का फल करता को छोड़कर अन्य किसी को मिले , उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं ।

अकर्मक क्रिया किसे कहते हैं ?

= जिस जिस क्रिया का कर्म ना हो तथा करता के व्यापार का फल किसी अन्य पर ना पड़कर स्वयं करता पर ही पड़े , वह अकर्मक क्रिया होती है ।

अकर्मक क्रिया के उदाहरण :-

  • पंकज नहा रहा है ।
  • चिड़िया उड़ रही है ।
  • दादा जी टहल रहे हैं ।

इन वाक्यों में क्रियाओं का कर्म नहीं है , तथा इन क्रियाओं का व्यापार और उसका फल करता पर ही पड़ रहा है । अतः यह अकर्मक क्रिया है ।

Similar questions