Hindi, asked by vivekjajoo11, 8 months ago

अखंड आत्मभाव का क्या अर्थ है ?

Answers

Answered by ıtʑFᴇᴇʟɓᴇãᴛ
13

जिसे कभी खंडित ना करा जा सके उसे अखंड कहते है ।

Answered by guptatia28
3

Answer:

अखंड आत्मभाव भरने के माध्यम से कवि यह कहना चाहता है कि लोग एक-दूसरे से वैमनस्य, ईष्र्या, द्वेष आदि भाव न रखें और सारी दुनिया के लोगों के साथ एकता अखंडता बनाए रखने हेतु सभी को अपना भाई मानें। प्रायः लोग जाति-धर्म, भाषा क्षेत्रवाद, संप्रदाय आदि की संकीर्णता में फँसकर मनुष्य को भाई समझना तो दूर मनुष्य भी नहीं समझते हैं। कवि इसी संकीर्णता का त्याग करने और सभी के साथ आत्मीयता बनाने की बात कर रहा है।

Similar questions