अखिल भारतीय
एकल निबंध प्रतियोगिता
विषय - हनुमान जी के जीवन से हमे क्या प्रेरणा मिलती है
don't search from Goo,gle, firebox, chrome etc
Answers
"हनुमान जी से मिलनेवाली प्रेरणा"।
Explanation:
- सीताजी को ढूंढने के दौरान हनुमानजी के सामने अनेक कठिनाइयाँ आई जिनका सामना उन्होंने डटकर किया। इसी तरह हम सभी ने अपने जीवन में आई परेशानियों का सामना उनसे न डरते हुए करना चाहिए।
- हनुमानजी अपना रूप बदल सकते है। इसी तरह हमने भी परिस्थितीयों के अनुसार खुद को ढालना सीखना चाहिए।
- भगवान राम को अपना सर्वस्व मानकर हनुमान जी उनके लिए कुछ भी कर सकते थे। उसी तरह, हमने हमारे जीवन में किसी व्यक्ति को गुरु मानना चाहिए और उनके हर उपदेश का पालन करना चाहिए।
- हनुमान जी को शक्तिशाली देवता माना जाता है, परंतु उन्हें इस बात का घमंड नही था।
- उनकी तरह हमने हमारे जीवन में किसी भी चीज का घमंड नही करना चाहिए। अपनी शक्तियों का इस्तेमाल अच्छे काम के लिए और दूसरों के भले के लिए करना चाहिए।
हनुमान जी से हमें क्या प्रेरणा मिलती है। (निबंध)
हनुमान जी से हमें भक्ति एवं वीरता और पराक्रम की प्रेरणा मिलती है। हनुमान जी ने प्रभु राम के प्रति जैसा भक्तिभाव रखा और अपनी वीरता के दम पर प्रभु राम का जिस तरह से सहयोग किया वह अनुकरणीय है।
हनुमान जी का जीवन हमें अपने आराध्य के प्रति निष्ठावान रहने तथा हर विपरीत परिस्थिति का मुकाबला वीरता से करने की प्रेरणा देता है। हनुमान जी शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक रहे हैं जिन्होंने कठिन से कठिन परिस्थिति पर विजय पाई। कोई भी एक ऐसा उदाहरण नहीं मिलता जहाँ हनुमान जी को पराजय का सामना करना पड़ा हो। इस तरह हनुमान जी अपराजिता के प्रतीक हैं।
हनुमान जी का जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि यदि हम चाहे तो अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं संकल्प शक्ति के बल पर स्वयं को हनुमान जी के जैसा पराक्रमी बना सकते हैं। हनुमान जी प्रभु श्री राम के सच्चे भक्त थे। वे हमें सिखाते हैं कि जो सम्माननीय हैं, जो पूजनीय हैं, उनके भक्ति कैसे की जाती है। हनुमान जी हमें भक्ति करने की प्रेरणा देते हैं।
भक्ति का मार्ग हमें अनोखी शक्ति देता है। भक्ति में ही शक्ति है। आज हनुमान प्रभु श्रीराम के भक्त के रूप में जाने जाते हैं, जो उनकी निस्वार्थ भक्तिभाव का ही परिणाम था।
इस तरह हनुमान जी के जीवन से हमें भक्ति, वीरता, पराक्रम, सच्चरित्र जीवन की प्रेरणा मिलती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○