Hindi, asked by Alexaltamas7972, 11 months ago

अखिल यौवन के रंग उभार, हड्डियों के हिलाते कंकाल
कचो के चिकने काले, व्याल, केंचुली, काँस, सिबार

Answers

Answered by shishir303
4

अखिल यौवन के रंग उभार, हड्डियों के हिलाते कंकाल

कचो के चिकने काले, व्याल, केंचुली, काँस, सिबार

यह भयानक रस का एक उदाहरण है। भयानक रस का स्थाई भाव भय होता है। जब किसी भयानक या भयंकर व्यक्ति या किसी डरावने दृश्य या वस्तु को देखने से या उसके बारे में वर्णन करने या सुनने से या किसी अनिष्ट कारी घटना का स्मरण करने से मन में यदि भय का संचार हो तथा मन भय से व्याकुल हो तो वहाँ भयानक रस का भाव होगा। उपरोक्त उदाहरण एक भयानक रस का है, उपरोक्त पंक्तियां पढ़ने से मन में भय का संचार होता है भयानक रस अक्सर वीरगाथा वाले ग्रंथों में युद्ध तथा रण आदि के संबंध में मिलता है।

Answered by my7757422
1

Answer:

सनदभॅ

Explanation:

अखिल के यौवन के रंग

Attachments:
Similar questions