Hindi, asked by atul12422, 4 months ago

अखबार की आवाज किसे माना जाता है​

Answers

Answered by arbindk946
0

Answer:

अखबार की अपनी आवाज संपादकीय को माना जाता है।

किसी भी समाचार पृष्ठ का संपादकीय उस समाचार पत्र की अपनी आवाज होता है। संपादकीय पृष्ठ के जरिए अखबार अपने विचार रखता है।

Explanation:

Answered by shishir303
1

किसी अखबार की आवाज उस अखबार के संपादकीय को माना जाता है।

अखबार का संपादकीय अखबार के विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। संपादकीय पृष्ठ पर तत्कालीन और समसामयिक घटनाओं पर टिप्पणियां होती हैं, जो उस अखबार का प्रतिनिधित्व करती हैं। इसलिए संपादकीय अखबार को अखबार की आवाज माना जाता है।

किसी भी संपादकीय में संपादकीय लिखने का वाले लेखक का नाम नहीं दिया जाता क्योंकि यह किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं होती बल्कि संपूर्ण अखबार समूह के सामूहिक विचारों का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए संपादकीय में किसी लेखक का नाम नहीं दिया जाता।

Similar questions