अखबार में प्रकाशित कोई दस आलेख का संकलन करें जिसमें बच्चों के लालन पालन से संबंधित मुद्दे हों
Answers
Answered by
6
Explanation:
कभी कभी बच्चों में गंभीर शारीरिक या मानसिक विकृति जन्मजात ही देखन को मिल जाती है। कुछ शारिरिक विकृति प्रायः प्रारम्भ में ही दिख जाती है। कुछ की जानकारी माता पिता या अभिभावक को बहुत बाद में मालूम होती है। गर्भावस्था मे औषधियों का प्रयोग भी बहुत सावधानी से करना चाहिए। एलोपौथी की पद्धति में यह बात स्पष्ट रूप से बतायी गयी है कि दूध पिलाते समय इन दवाइयों का प्रयोग वर्जित है। लेकिन कुछ एलोपैथी डाक्टर इन नियमों का पालन नहीं करवाते हैं और अपनी इच्छानुसार परामर्श देते है। मरीजों को तकनीकी जानकारी नहीं रहती हैं। इस कारण बच्चों में विकलांगता या मानसिक विकृति की घटना व केस हो जाते हैं।
a7509227938z:
thanks
Similar questions