Hindi, asked by anjaligupta98167154, 3 months ago

अखबारों ने जिंदा नाक लगाने की खबर को किस तरह से प्रस्तुत किया?कक्षा १० के लिए​

Answers

Answered by nidhikumari66160
9

Answer:

उत्तर : अखबारों ने इस खबर पर खास ध्यान नहीं दिया पर उन्होनें इतना लिखा की नाक का मसला हल हो गया है और राजपथ पर इंडिया गेट के पास वाली जॉर्ज पंचम की लाट कि नाक लग गई है। इसके अतिरिक्त अखबारों में नाक के विषय को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई ना ही किसी समारोह के होने की खबर को छापा गया।

Answered by PᴀʀᴛʜTʀɪᴘᴀᴛʜɪ
4

Explanation:

अखबारों ने जिंदा नाक लगने की खबर को किस तरह से प्रस्तुत किया? उत्तर : अखबारों ने इस खबर पर खास ध्यान नहीं दिया पर उन्होनें इतना लिखा की नाक का मसला हल हो गया है और राजपथ पर इंडिया गेट के पास वाली जॉर्ज पंचम की लाट कि नाक लग गई है।

_____________________

Hope it helps you !☺✨

_____________________

Similar questions