अखण्डमण्डलाकारं व्याप्तं येन चराचरम् ।
तत् पदं दर्शितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः ।।
please ans in Hindi
Answers
Answered by
1
अखण्डमण्डलाकारं व्याप्तं येन चराचरम् ।
तत् पदं दर्शितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः ।।
अर्थ : मैं उन महान गुरु का अभिवादन करता हूँ, जिन्होंने हमें उस परम अवस्था का साक्षात्कार करना सिखाया, उसे संभव बनाया। उस परम शक्ति को समझना सिखाया, जो कि पूरे इस पूरे ब्रह्मांड में व्याप्त है। जो सभी जीवित और मृत प्राणियों में व्याप्त है। इसलिए ऐसे गुरु को मेरा नमन है।
Similar questions