Hindi, asked by yashikajain232, 11 months ago

Akshay tritiya ke subh avasr pr bikaner sthapana diwas ki bdhai ke saath bikaner ki visheshtaein btate hue uske etihasik, sanskritik, dharmik sthiti ka bakhan krte hue'hamara bikana' vishay pr 150-200 shabdon me lekh likhen.

Answers

Answered by ItzDazzingBoy
1

सागर. अक्षय तृतीया 2019 मई माह में है, लेकिन इसके खास मुहुर्त से होने वाले असर एक सप्ताह पहले ही देखने मिलने लगेंगे। 1मई से 7 मई के बीच जीवनचक्र में काफी बदलाव देखने मिल सकते है। किसी के जीवन में खुशहाली आएगी तो कुछ के फिजूल खर्चे भी बढ़ेंगे। इधर इसके ठीक पहले यानि 28 अप्रैल 2019 से कुछ राशियों की किस्मत बदलती हुई नजर आ रही है। जिसका लाभ इन राशियों को अक्षय तृतीय के सप्ताह में भी मिलेगा। हालांकि, कुछ को नुकसान भी बताया गया है। यह बात दमोह में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पंडित मनीष दुबे ने कही। इस मौके पर पंडितजी ने अक्षय तृतीया पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। साथ ही यह भी बताया कि अक्षय तृतीया कैसे मनाए। इस मौके पर पंडित दुबे ने श्रावकों के आग्रह पर 28 अप्रैल वाले राशिफल का बखान भी किया। जिसे हम राशि बार जान लेते है।

मेष -28 अप्रैल से आपको सावधान रहने की आवश्यकता हैं, किसी तरह का सच्चा या झूठा आरोप आपके ऊपर लग सकता हैं । परिवार से सहयोग प्राप्त होगा। माता की सेवा करने से शुभ फल मिलेगाा।

Similar questions