Science, asked by poojithaIPS5761, 1 year ago

अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है।
(a) अमीबा
(b) यीस्ट
(c) प्लैज्मोडियम
(d) लेस्मानिया

Answers

Answered by Anonymous
36

उत्तर है :- (b) यीस्ट


अलैंगिक जनन मुकुलन यीस्ट में होता है ।

Answered by nikitasingh79
60

उत्तर :

विकल्प (b) सही है - यीस्ट

अलैंगिक जनन मुकुलन(budding) द्वारा होता है - यीस्ट में  

मुकुलन(budding) :  

मुकुलन एक प्रकार के अलैंगिक जनन क्रिया है। इस विधि में शरीर पर एक छोटा सा उभार बाहर की ओर निकलने लगता है, जैसे मुकुल (बड) कहते हैं । यह मुकुल धीरे-धीरे बड़ा हो जाता है और जनक जीव से अलग हो जाता है।

आशा है कि यह उतर आपकी मदद करेगा।।।

Similar questions