अलैंगिक जनन द्वारा उत्पन्न हुई संतति को क्लोन क्यों कहा गया है?
Answers
Answered by
20
अलैंगिक जनन द्वारा उत्पन्न हुई संतति को क्लोन इसलिए कहा गया है :
क्योंकि इस विधि द्वारा उत्पन्न संतति एक दूसरे के समरूप एवं पूर्ण रूप से अपने जनक के समान होती हैं। आकारिकीय (morphological) तथा अनुवांशिक (genetically) रूप से सामान जीवो को क्लोन (clone) कहते हैं। अलैंगिक जनन मैं प्रत्येक जीवधारी संतति उत्पन्न करने की क्षमता रखता है तथा ये सामान्यतया निम्न श्रेणी के जंतुओं तथा पादपों में पाया जाता है ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जीवों में जनन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14669249#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
जीवों के लिए जनन क्यों अनिवार्य है?
https://brainly.in/question/14669316#
जनन की अच्छी विधि कौन-सी है और क्यों?
https://brainly.in/question/14669346#
Similar questions