Hindi, asked by misthi777, 8 months ago

अलंकार बताएं प्रेम की गंगा बहाते चलो मैं??​

Answers

Answered by shishir303
1

‘प्रेम की गंगा बहाते चलो’ अलंकार इस प्रकार है...

प्रेम की गंगा बहाते चलो...

अलंकार ⦂ उपमा अलंकार

⏩ उपमा अलंकार में उपमेय की उपमान से किसी विशेष संदर्भ में तुलना की जाती है। प्रस्तुत पंक्तियों में प्रेम की गंगा से तुलना की गयी है, इसलिए यहां पर उपमा अलंकार हुआ।  जिसकी तुलना की जाती है, उपमेय कहलाता है तथा जिस से तुलना की जाती है, वह उपमान कहलाता है। जिस संदर्भ विशेष में तुलना की जाती है, वह साधारण धर्म कहलाता है तथा तुलना के लिए शब्द को वाचक कहते हैं। इस तरह उपमेय, उपमान, वाचक और साधारण धर्म उपमा अलंकार को परिभाषित करने के लिए आवश्यक अवयव है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions