Hindi, asked by adrijaaghosh09, 1 month ago

अलंकार का भेद बताइए​

१. कली कुसुम से पत सजा है।​

Answers

Answered by franktheruler
1

कली कुसुम से पथ सजा है , इस वाक्य में अलंकार का भेद बताइए ।

कली कुसुम से पथ सजा है , इस वाक्य में " अनुप्रास अलंकार " है

  • कली कुसुम से पथ सजा है, वाक्य में के वर्ण की पुनरावृत्ति हुई है अतः उस वाक्य में अनुप्रास अलंकार है।
  • अलंकार का अर्थ है आभूषण या श्रृंगार। अलंकार का प्रयोग कर कवि तथा लेखक लेख में वाक्यों का श्रृंगार करते है।
  • अनुप्रास अलंकार : जिस वाक्य ने किसी वर्ण अथवा व्यंजन की पुनरावृत्ति होती है, तब उसे अनुप्रास अलंकार कहते है।
  • अनुप्रास अलंकार दो शब्दो से मिलकर बना है अनु तथा प्रास। अनु का अर्थ है बार बार तथा प्रास का अर्थ है वर्ण अर्थात किसी वर्ण को बार बार प्रयुक्त करना।
  • अनुप्रास अलंकार का अन्य उदाहरण :
  • चारु चन्द्र की चंचल किरणें खेल रही है जल थल में। इस वाक्य में " च " व्यंजन की पुनरावृत्ति हुई है अतः यहां अनुप्रास अलंकार का प्रयोग किया गया है।

#SPJ1

और जानें

https://brainly.in/question/3877383

https://brainly.in/question/46532075

Similar questions