अलंकार किसे कहते हैं
Answers
Answer:
Explanation:
Kavy ki sundarta badhane wale shabd alankar kahlate Hain jis prakar ek stri ko kahane se badhta hai usi prakar Kavya Soundarya alankar sabhyata hai
Answer:
अलंकार
काव्य सौंदर्य बढ़ाने के साधन को अलंकार कहते हैं ।
अलंकार शब्द दो शब्दों "अलम्" तथा "कार" के योग से बना है ।
अलम् का अर्थ है आभूषण । इस प्रकार अलंकार का शाब्दिक अर्थ है -- जो अलंकृत करें या भूषित करें ।
अलंकारों का प्रयोग कविता की सुंदरता में चमत्कार उत्पन्न कर देता है और यह अधिक प्रभावशाली हो जाती है ।
अलंकार के भेद
हिंदी साहित्य में शब्द और अर्थ दोनों का महत्व है । कि नहीं शब्द के प्रयोग से दो कि नहीं भारत के चमत्कार से कम के संदर्भ में वृद्धि होती है । इस आधार पर अलंकार के मुख्यत दो भेद हैं ।
- शब्दालंकार
- अर्थालंकार
• शब्दालंकार
शब्दालंकार अर्थात शब्दो का अलंकार । काव्य में जहां किसी विशेष शब्द के प्रयोग के कारण सौंदर्य में वृद्धि तथा चमत्कार उत्पन्न होता है , वहां शब्दालंकार होता है ।
शब्दालंकार के कुछ भेद :-
- अनुप्रास अलंकार
- यमक अलंकार
- श्लेष अलंकार
- पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार
• अर्थालंकार
जो शब्दों की ध्वनि के कारण नहीं , अपितु उनके अर्थों के कारण भाषा की सुंदरता में निखार आए , तो वहां अर्थालंकार होता है ।
अर्थालंकार के कुछ भेद :-
- उपमा अलंकार
- रूपक अलंकार
- उत्प्रेक्षा अलंकार
- अतिशयोक्ति अलंकार
- मानवीकरण अलंकार