अलंकार किसे कहते हैं? अलंकार के कितने भेद हैं?
Answers
Explanation:
अलंकार के तीन भेद होते हैं। जहाँ शब्दों के प्रयोग से सौंदर्य में वृद्धि होती है और काव्य में चमत्कार आ जाता है, वहाँ शब्दालंकार माना जाता है। इसके चार प्रकार होते है। ... यहाँ पानी के तीन अर्थ हैं - कान्ति , आत्म - सम्मान और जल, तथा पानी शब्द एक ही बार प्रयुक्त है तथा उसके अर्थ तीन हैं।
Answer:
अलंकार (Figure of Speech)
_____________________________
सुंदर से नित सुंदरतर, सुंदरतर से सुंदरतम,
सुंदर जीवन का क्रम रे, सुंदर-सुंदर जग-जीवन!
_____________________________
अलंकार का शाब्दिक अर्थ होता है - आभूषण | जिस तरह आभूषण नर-नारियों की सुंदरता बढाते हैं उसी तरह अलंकार भाषा का सौंदर्य बढाते हैं | इनके प्रयोग से भाषा चमत्कारी बनती है | ये भाषा में शब्द और अर्थ की दृष्टि से सौंदर्य उत्पन्न करते हैं |
अलंकार के मुख्यतः दो भेद होते हैं :-
- शब्दालंकार
- अर्थालंकार
शब्दालंकार ||
काव्य में जहाँ शब्दों के विशिष्ट प्रयोग से सौंदर्य और चमत्कार उत्पन्न होता है,वहाँ शब्दालंकार होता है ;
जैसे :- तट तमाल तरूवर बहु छाए |
अर्थालंकार ||
काव्य में जहाँ अर्थ के कारण विशेष सौंदर्य या चमत्कार उत्पन्न होता है, वहाँ अर्थालंकार होता है ;
जैसे :- मखमल के झूल पड़े हाथी-सा टीला |