Hindi, asked by saharshsingh121, 8 months ago

अलोपीदीन ने वंशीधर को किस प्रकार प्रभावित करने का प्रयत्न किया ?

Answers

Answered by shishir303
2

अलोपदीन ने बंशीधर को रिश्वत देकर प्रभावित करने का प्रयास किया। अलोपदीन ने वंशीधर को एक हजार रिश्वत देने की बात की तो मुंशी वंशीधर ने साफ मना कर दिया। फिर अलोपदीन ने रकम बढ़ाते-बढ़ाते चालीस हजार रुपये तक कर दी अर्थात अलोपदीन ने दरोगा वंशीधर को चालीस हजार रिश्वत देने की बात की, ताकि वह उनके अवांछित माल से भरी गाड़ियों को जाने दें।

नमक का दरोगा पाठ में अलोपदीन और मुंशी वंशीधर दो प्रमुख पात्र हैं। इसमें मुंशी वंशीधर एक ईमानदार दरोगा हैं, जो शहर के रसूखदार धनवान व्यक्ति अलोपदीन का अवांछित माल पकड़ लेते हैं। ऐसी स्थिति में अलोपदीन मुंशी वंशीधर से अपना माल छुड़ाने के लिये उन्हें रिश्वत देकर प्रभावित करने का प्रयास करते हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

नमक का दरोगा कहानी की मूल संवेदना क्या है।

https://brainly.in/question/1995335

═══════════════════════════════════════════

नमक का दरोगा कहानी में कहानी का कौन सा पात्र आपको सर्वाधिक प्रभावित करता है, और क्यों?

https://brainly.in/question/11410564

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions