अल्पकाल में एक फर्म का पूर्ति वक़ क्या होती है?
Answers
Answer:
hey mate❤here is your answer
Explanation:
पूर्ण प्रतियोगिता में अल्पकाल में जो कीमत निर्धारित होती है उसे बाजार कीमत (Market Price) भी कहा जाता है । अति अल्पकाल में वस्तु की पूर्ति पूर्ण रूप से स्थिर रहती है ।
अति अल्पकाल में उत्पादन लागत भी नहीं बदलती क्योंकि इस समयावधि में उत्पत्ति के साधनों की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता । दूसरे शब्दों में, अति अल्पकाल में वस्तु की कीमत केवल माँग दशाओं से प्रभावित होती है ।
hope it helps u mark as brainliest n follow plz.
अल्पकाल में एक फर्म का पूर्ति वक़
अल्पकाल में एक फर्म का अल्पकालीन पूर्ति न्यूनतम औसत परिवर्ती लागत से ऊपर अल्पकालीन कीमत वक्र का बढ़ता हुआ भाग होता है तथा न्यूनतम औसत परिवर्ती लागत से कम सभी कीमतों पर निर्गत शून्य होता है|
फर्म का अल्पकालीन पूर्ति वक्र व्युत्पन्न करते है| इसे हम दो भागों में विभाजित करेंगे| प्रथम, हम फर्म के निर्गत स्तर का लाभ-अधिकतमिरण निर्धारण करते है, जब की बाज़ार कीमत न्यूनतम औसत परिवर्ती लागत से अधिक अथवा उस के बराबर है| इस के पश्चात फर्म के निर्गत स्तर का लाभ- अधिकतमिरण निर्धारण करते है , जबकि बाज़ार कीमत न्यूनतम औसत परिवर्ती से कम है|
सीमांत वक्र का वह हिस्सा जो न्यनतम परिवर्ती लागत के ऊपर होता है, अल्पकाल में फर्म का पूर्ति वक्र होता है|
स्थिति1: कीमत न्यूनतम औसत परिवर्ती लागत से अधिक अथवा उसके बराबर
मान लीजिए की बाज़ार कीमत p1 है जो न्यूनतम औसत परिवर्ती लागत से अधिक है| हम p1 को अल्पकालीन कीमत वक्र के बढ़ते भाग की बराबरी से शुरू करते है, इससे हमें निर्गत स्तर q1 से प्राप्त होता है| यह भी ध्यान दें की q1 पर औसत परिवर्ती लागत बाज़ार कीमत p1 से अधिक नहीं है|
स्थिति2 : कीमत न्यूनतम औसत परिवर्ती लागत से कम
मान लीजिए , बाज़ार कीमत p2 है जो की न्यूनतम औसत परिवर्ती लागत से कम है| हम ने तर्क दिया लीजिए , बाज़ार कीमत p2 है जो कि यदि एक लाभ-अधितममिरण फर्म अल्पकाल में एक सकारात्मक निर्गत का उत्पादन करती है , जो उस निर्गत स्तर पर बाज़ार कीमत p2 औसत परिवर्ती लागत से अधिक अथवा बराबर होनी चाहिए|
एक फर्म का अल्पकालीन पूर्ति वक्र: एक फर्म का अल्पकालीन पूर्ति वक्र , जो इसके अल्पकालीन सीमांत लागत वक्र तथा औसत परिवर्ती लागत वक्र पर आधारित है, को मोटी रेखा द्वारा प्रदर्शित किया गया है|
अल्पकाल में एक फर्म का पूर्ति को हम रेखाचित्र द्वारा भी दर्शा सकते है:
व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/16117738
दीर्घकाल में एक फर्म का पूर्ति वक़ क्या होती है?