Sociology, asked by yogirlmansi4651, 11 months ago

अल्पसंख्यक' (वर्ग) क्या होता है? अल्पसंख्यक वर्गों को राज्य से संरक्षण की क्यों जरूरत होती है?

Answers

Answered by ansaribadar841
8

Answer:

अल्पसंख्यक उस समुदाय को माना जाता है जिसे अल्पसंख्यक कानून के तहत केंद्र की सरकार अधिसूचित करती है. भारत में मुस्लिम, सिख, बौध, इसाई, पारसी और जैन समुदाय को अल्पसंख्यक के तौर पर अधिसूचित किया गया है.

Explanation:

Answered by deepaliguptab1
4

किसी देश या राज्य में कम संख्या वाले समुदाय को अल्पसंख्यक कहा जाता है

भारत के गृह मंत्रालय के संकल्प दिनाँक 12 /०1/1978  की परिकल्पना के तहत अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना की गई थी | भारत सरकार ने 1992 की धारा (सी)  तहत छः समुदायों को भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यंक समुदायों के रूप में अधिसूचित किया गया हैं , मुस्लिम सिक्ख,ईसाई,बौद्ध,पारसी,जैन |  

भारत का संविधान कहीं भी 'अल्पसंख्यक ' शब्द को परिभाषित नहीं करता है|  

संख्या के आधार पर अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक का नाम दिया गया जैसे भारत में हिन्दू की संख्या 79.80 % और वहीँ मुसलमान की संख्या 14.23% , सिक्ख 1.72 %,ईसाई 2.30% है, भारत में अल्पसंख्यक- मुस्लिम ,ईसाई ,जैन,बौद्ध,पारसी को माना जाता है, और हिन्दू को बहुसंख्यक  |  

अल्पसंख्यक वर्गों को राज्य से संरक्षण की जरूरत-

अनुसूचित जाति' और 'अनुसूचित जनजाति' को भी राज्यों के स्तर पर निर्धारित किया जाता है।

भाषाई अल्पसंख्यकों की पहचान राज्यवार की जाती है, और इसका निर्धारण राज्य सरकार द्वारा किया जाता है, जबकि धार्मिक अल्पसंख्यकों का निर्धारण केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है।

भाषाई अल्पसंख्यक के तहत ऐसे लोग आते हैं, जिनकी मातृभाषा राज्य या राज्य के अधिकांश हिस्से से अलग होता है।राज्य को अपसंख्यक समुदाय के लोगो को उनको अपनी भाषा  सीखने तथा अपनी भाषा  पढ़ने का अवसर देना चाहिए  |

राज्य के बीच सहयोग तथा सहायता सम्बन्धी कार्यक्रम का योजना निर्माण तथा कार्यान्वन इस प्रकार किया जाये जिनमे  अपसंख्यक  न्यायोचित हितो को धयान में  जाये|

Know More

Q.1.- अल्पसंख्यक की परिभाषा​

Click here- https://brainly.in/question/13461070

Q.2.- अल्पसंख्यक और हाशियाकरण वाले हिस्से को दोबारा पढ़िए। अल्पसंख्यक शब्द से आप क्या समझते हैं?

Click here- https://brainly.in/question/11144850

Q.3.- भारत में कौन-से समुदाय अल्पसंख्यक माने गए हैं?

Click here- https://brainly.in/question/15496050

Similar questions