Hindi, asked by deeptirai74, 4 months ago

अल्पविराम किसे कहते हैं यह कहां प्रयोग होता है उदाहरण देकर बताइए​

Answers

Answered by ranjanjha16
59

Answer:

जब किसी वाक्य को प्रभावी रूप से कहने के लिए वाक्य में अर्द्ध विराम (;) से ज्यादा परन्तु पूर्ण विराम (।) से कम विराम (काम देर रुकना हो) लेना हो तो वहां अल्प विराम (,) चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। 1. श्याम, जरा इधर आना।

Answered by sheikhraees008
9

Answer:

जब किसी वाक्य को प्रभावी रूप से कहने के लिए वाक्य में अर्द्ध विराम (;) से ज्यादा परन्तु पूर्ण विराम (1) से कम विराम (काम देर रुकना हो) लेना हो तो वहां अल्प विराम (, ) चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

जैसे

1. श्याम, जरा इधर आना।

2. हाँ, मैं कल दिल्ली जाऊंगा।

अल्प विराम का प्रयोग निम्नलिखित परिस्थितियों में किया

जाता है

अंकों को लिखते समय 1, 2, 3, 4, 5, 6 आदि। 'हाँ और 'नहीं के बाद - नहीं, यह काम नहीं हो

पाएगा।

Explanation:

I hope this answers helpful for you

Similar questions