Hindi, asked by rohitjan2003, 11 months ago

"अल्पवयस बालक बुजुर्गों को छेड़कर आनंदित होते हैं” – 'राम-लक्ष्मण-परशुराम
संवाद' के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।​

Answers

Answered by bharattiwariepatrika
9

Answer: सीता स्वयंवर में शिव धनुष टूट जाने पर परशुराम के क्रोधित होने पर लक्ष्मण ने उनका ठीक वैसे ही परिहास किया, जैसे कम आयु के युवा बुजुर्गों की बातों का उपहास करते हैं।

Explanation: शिव धनुष के टूटने पर जब परशुराम को का्रेध आया तो लक्ष्मण ने कहा कि ऐसी धनुषियां तो बचपन में उन्होंने कई तोड़ी हैं। तब तो उनको कोई क्रोध नहीं आया और अब एक धनुष के टूटने से उनको इतना क्रोध क्यों आया, ऐसा इस धनुष से क्या मोह है। इस बात से परशुराम का क्रोध बढ़ गया। इसके बाद उन्होंने लक्ष्मण के वध करने तक की बात कह डाली, लेकिन लक्ष्मण बिना डरे डटे रहे और परशुराम का उपहास करते रहे। जबकि राम ने उनके क्रोध के बावजूद पूरी विनम्रता के साथ जवाब दिया।      

Answered by anilsharma261972
2

Answer: सीता स्वयंवर में शिव धनुष टूट जाने पर परशुराम के क्रोधित होने पर लक्ष्मण ने उनका ठीक वैसे ही परिहास किया, जैसे कम आयु के युवा बुजुर्गों की बातों का उपहास करते हैं।

Explanation: शिव धनुष के टूटने पर जब परशुराम को क्रोध आया तो लक्ष्मण ने कहा कि ऐसी धनुष में तो बचपन में उन्होंने कई तोड़ी हैं। तब तो उनको कोई क्रोध नहीं आया और अब एक धनुष के टूटने से उनको इतना क्रोध क्यों आया, ऐसा इस धनुष से क्या मोह है। इस बात से परशुराम का क्रोध बढ़ गया। इसके बाद उन्होंने लक्ष्मण के वध करने तक की बात कह डाली, लेकिन लक्ष्मण बिना डरे डटे रहे और परशुराम का उपहास करते रहे। जबकि राम ने उनके क्रोध के बावजूद पूरी विनम्रता के साथ जवाब दिया।

Similar questions