Hindi, asked by paherdharmawat, 4 months ago

अलार्म घड़ी भेजने के लिए माताजी को पत्र लिखिए

Answers

Answered by shishir303
13

             अलार्म घड़ी भेजने के लिए माताजी को पत्र

                                                                              दिनाँक: 29 दिसंबर 2020

आदरणीय माँ

    सादर चरण स्पर्श

               माँ मैं यहाँ पर कुशल पूर्वक हूँ। आशा करता हूँ, आप सभी लोग भी सकुशल  होंगे। माँ मेरे विद्यालय की कक्षाएं अब एकदम सुबह लगने लगी है और उससे पूर्व मुझे अन्य दूसरे कार्यों केलिए तड़के सुबेरे उठना पड़ता है। छात्रावास के जिस कमरे में रहता हूँ वहाँ पर मेरे पास एक अलार्म घड़ी का अभाव है, जिसके कारण अक्सर उठने में मुझे देर हो जाती है और मेरा काफी नुकसान होता है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप मुझे एक अलार्म घड़ी भेजने की कृपा करें, ताकि में नियमित रूप से समय पर उठ सकूं। मेरी पढ़ाई ठीक-ठाक चल रही है और आपके द्वारा भेजे गए पैसे भी मुझे मिल गए। अगली पत्र के साथ मुझेअलार्म घड़ी शीघ्र से शीघ्र भेज देना। पिताजी को चरण-स्पर्श कहना और छुटकी को प्यार। शेष बातें अगले पत्र में बताऊंगा।

आपका आज्ञाकारी पुत्र

विमल

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

छात्रावास की दिनचर्या के विषय में माँ को पत्र।

https://brainly.in/question/10526006

.............................................................................................................................................

नयी कक्षा तथा विद्यालय के प्रथम दिन के अनुभव का वर्णन करते हुये पिता को पत्र।

https://brainly.in/question/10185038

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions