Hindi, asked by Prathivedhav1228, 9 months ago

अलार्म घड़ी मँगवाने हेतु पिता जी को पत्र लिखिए ।Mark u as a brainliest...Pls answet it correctly...I promise I will mark u as a brainliest who is answering first...​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

विषय : घड़ी खरीदने हेतु रुपये की माँग

 

आदरणीय भाई साहब,

सादर प्रणाम ।

मैं यहाँ पर सकुशल हूँ और अपनी पढ़ाई-लिखाई पर आपके आदेशानुसार ध्यान देता हूँ। पर आपकी सलाह के अनुसार चलने का ही परिणाम है कि गत मास की मासिक परीक्षा में मैंने विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। किंतु मेरे पास कोई घड़ी न होने के कारण मैं बहुत असुविधा अनुभव करता हूँ। बार-बार छात्रावास के मुख्य भवन तक समय देखने के लिए जाना पड़ता है। अतः आप घड़ी खरीदने के लिए कृपया मुझे एक हजार रुपये जल्द से जल्द भेज दें। आशा है, आप निराश नहीं करेंगे।

 

आपका अनुज

Apka nam

Explanation:

Please mark me as brainliest

Answered by aman1923019
0

Answer:

सादर चरण स्पर्श, आशा है कि आप सकुशल होंगे।ग परिवार में आनंद होगा।मैं भी यहाँ प्रसन्नतापूर्वक हूँ।पिछले कुछ दिनों से मैं घड़ी का अभाव अनुभव कर रहा हूँ।मेरे पास दिवालघड़ी तो है जिसकी सहायता से घर की दिनचर्या ठीक चल रही है। है। लेकिन घर से बाहर परेशानी हो रही है।गत परीक्षा में घड़ी न कारण मैं पूरे उत्तर नहीं लिख सका। अतः मैं हाथ की घड़ी खरीदना चाहता हूँ। मेरे पास १०० रुपये जमा हैं। आप निवेदन है कि ५०० रुपये और भेज दें ताकि अच्छी घड़ी ख़रीद सकूँ। शेष सब अनुकूल।पिली ठीक चल रही है।ईश्वर की कृपा और आपके आशीर्वाद से विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करके दिखाएउगा।

आपका आज्ञाकारी पुत्र

रजनीश सिंह

Similar questions