Hindi, asked by saedadas8420797627, 1 day ago

अल्सेशियन और भूटिया कुत्तों के स्वभाव में क्या अन्तर होता है??​

Answers

Answered by βαbγGυrl
0

Answer:

डाबरमैन(Doberman) औसत लम्बाई 27–28 इंच

वजन 40–45 किलो

इनका स्वभाव बहुत मिलनसार होता है और यह सभी तरह के मौसम में आसानी से रह लेते हैं। इनको नहाना पसंद होता है। खाने में यह शाकाहारी तथा मांसाहारी दोनों भोजन पर रह सकते हैं।इनको ट्रेन्ड करना आसान होता है और ये जल्दी सीख जाते हैं।इनकी सूंघने की क्षमता कमाल की होती है।ये सबसे लम्बे और भारी वजन के कुत्ते होते हैं।

Answered by Jiya0071
2

Explanation:

पहाड़ का भोटिया कुत्ता...ये नाम जुबां पर आते ही शायद दुनिया की बाकी नस्लों के कुत्ते फीके नजर आते हैं। इनकी गिनती सबसे बुद्धिमान और ताकतवर नस्ल में होती है, जिनकी विशुद्ध प्रजाति उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पायी जाती है,पर इनकी मिलीजुली प्रजाति निचले हिमालयी क्षेत्रों में भी देखी गयी है। जनपद चमोली के ऊचाई वाले गाँव जैसे नीति, माणा, मलारी,गमसाली ,रैणी ,लाता ,पाणा ,ईराणी, कनोल, सुतोल, बहुत सारे ऐसे गाँव है, जहाँ पर लगभग 3 हजार भेड़ बकरियों की सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन बिकल्प है, यह अधिकतर ठंडे इलाके में पाले जाते हैं। बच्चों पर ये कभी नाराज नहीं होता। भोटिया या भोटी कुत्ते दरअसल तिब्बतन मस्टिफ की ही एक प्रजाति है। जो अधिकतर काले रंग के होते हैं। भारी जबड़ा,सुडोल बदन और शांत स्वभाव इनकी खास पहचान है। आम कुत्तों की तरह अनायास ही भौं-भौं नहीं करते बल्कि बड़ी सजगता से पहरेदारी करते हैं। वफादार के साथ इनके बुद्धिमान और बलवान होनी की खूबी इनको और भी खास बनाती है। ताकत की बात करें तो ये अकेले बाघ से भिड़ सकते हैं,तेंदुए और गुलदार तो इसके सामने टिक नहीं पाते।

Similar questions