अल्ट्रासोनोग्राफी के उपयोग से लिंग भेद किस प्रकार किया जाता हैं ?
Answers
इसमें ध्वनि तरंगों के इस्तेमाल के जरिए आपके बच्चे की तस्वीर कंप्यूटर के पर्दे पर दिखाई जाती है
Explanation:
इसमें ध्वनि तरंगों के इस्तेमाल के जरिए आपके बच्चे की तस्वीर कंप्यूटर के पर्दे पर दिखाई जाती है. यह तस्वीर आपके बच्चे की स्थिति और गतिविधि को दिखाती है. अधिकांश अभिभावक यह स्कैन करवाते हैं, क्योंकि इससे उनको अपने बच्चे की पहली झलक देखने को मिलती है. हालांकि इसका मुख्य उद्देश्य यह जांच करना होता है कि बच्चा सामान्य रूप से विकसित हो रहा है या नहीं.
अल्ट्रासाउंड स्कैन का इस्तेमाल क्यों होता है?
आपकी गर्भावस्था के चरण को देखते हुए, अल्ट्रासाउंड स्कैन कर सकते हैं-
• आपके बच्चे के धड़कन की जांच
• आपके गर्भ में पल रहे बच्चों की संख्या बताना
• एक्टोपिक प्रेग्नेंसी की जांच जहां भ्रूण गर्भ के बाहर विकसित होने लगता है
• योनि से किसी तरह के रक्तस्राव की जांच
• आपकी संतान को जांच कर आपके गर्भ की सही तिथि बताना
• इस बात की जांच कि बच्चे के सभी अंग सामान्य रूप से विकसित हो रहे हैं
• किसी असामान्यता की जांच
• प्लेसेंटा की जांच और एनीमिक तरल की मात्रा का निर्धारण
• कई स्कैन के बाद आपके बच्चे के विकास की दर जांचना